matbet giriş matbet casibom how to unban instagram instagram unban instagram ban services casibom vaycasino vaycasino giriş cratosroyalbet cratosroyalbet giriş cratosroyalbet güncel giriş matbet matbet giriş matbet güncel giriş

पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करने वाले दंपत्ति पर मुकदमा दर्ज   

महिला ने एसएएफ जवान को जड़ दिया था रोकने पर थप्पड़

रॉन्ग साइड में आ रही थी महिला और उसका पति

ग्वालियर/ यातायात पुलिस के साथ ड्यूटी कर रहे एस ए एफ  जवान विशंभर दयाल गोस्वामी को रॉन्ग साइड आ रही महिला और उसके पति ने न सिर्फ गाली गलौज देकर  झिड़क दिया बल्कि महिला शिवानी ने विशंभर दयाल गोस्वामी नामक एस ए एफ जवान को थप्पड़ भी मार दिया। पुलिस ने एसएएफ जवान की शिकायत पर अब गदाईपुरा राठौर चौक में रहने वाली शिवानी सोलंकी और उसके पति पवन सोलंकी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने  गाली गलौज करने और सैनिक के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी चेक किये जा रहे हैं। दरअसल शिंदे की छावनी स्थित तिवारी अस्पताल के नजदीक ट्रैफिक पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी कर रहे थे। तभी एक्टिवा गाड़ी पर अपने पति पवन सोलंकी के साथ शिवानी गलत दिशा में घुस गई रोकने पर वह अभद्रता करने लगी और उसने विशंभर दयाल नामक एस ए एफ कर्मचारी को थप्पड़ रसीद कर दिया ।इसके बाद वह गाली गलौज करती हुई अपने पति के साथ स्कूटर पर बैठकर फरार हो गई। इंदरगंज पुलिस ने अब आरोपी महिला  और उसके पति की तलाश शुरू कर दी है।