matbet giriş matbet casibom how to unban instagram instagram unban instagram ban services casibom vaycasino vaycasino giriş cratosroyalbet cratosroyalbet giriş cratosroyalbet güncel giriş matbet matbet giriş matbet güncel giriş

धार्मिक महत्व के साथ-साथ स्वास्थ्य वर्धक और साइंटिफिक है तुलसी पौधा: सुधीर आचार्य

 -सीएम राइज़ स्कूल गोठ के विद्यार्थियों को बताया पेड़ों का महत्व और वितरित किए तुलसी पौधे

मुरैना।  मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान से संबद्ध आचार्य आनंद क्लब द्वारा आनन्द ग्राम गोठ के सीएम राइज़ स्कूल में विद्यार्थियों को पेड़ पौधों का महत्व समझाते हुए तुलसी के पौधे वितरित किए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को अन्य पौधों के साथ-साथ तुलसी के पौधे का महत्व बताते हुए समाजसेवी डॉ सुधीर आचार्य ने कहा कि तुलसी का पौधा धार्मिक होने के साथ-साथ साइंटिफिक भी है यह हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। यह एंटी बैक्टीरिया, एंटीवायरल, एंटी फंगल के रूप में कार्य करता है, इसमें कैंसर रोधी क्षमता भी है और एंटीऑक्सीडेंट है एवं इसमें इम्यूनिटी सिस्टम को बूस्ट करने की पावर भी है। इससे पूर्व आनंद विभाग के जिला समन्वयक बालकृष्ण शर्मा और सरपंच पिंकी जितेन्द्र सिंह तोमर तथा प्राचार्य जेपी तरेटिया के सामूहिक नेतृत्व में आनंदम सहयोगी अरविंद मावई, दुष्यंत सिंह तोमर, मास्टर ट्रेनर सुधीर आचार्य ने गांव वासियों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया और लगे हुए वृक्षों के संरक्षण का संकल्प दिलाया। सरपंच पिंकी जितेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आचार्य आनंद टीम की पहल पर आनंद ग्राम गोठ के प्रवेश मार्गों पर फुलवारी विकसित की जाएंगी। कार्यक्रम में सरपंच पिंकी जितेन्द्र तोमर, सीएम राज प्राचार्य जेपी तरेटिया, हरिओम तिवारी, राघवेंद्र मिश्रा, संजय तोमर, विजय कुमार तिवारी, मनोज शर्मा, जितेंद्र शर्मा, बृजेश सहित ग्रामीण जन भी उपस्थित थे।

Leave a Reply