matbet giriş matbet casibom how to unban instagram instagram unban instagram ban services casibom vaycasino vaycasino giriş cratosroyalbet cratosroyalbet giriş cratosroyalbet güncel giriş matbet matbet giriş matbet güncel giriş

शेयर बाजार क्रैश, दो मिनट में निवेशकों के डूबे 2.14 लाख करोड़

काफी दिनों की रैली के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी क्रैश कर गए. सेंसेक्स बाजार खुलते ही दो मिनट में 750 अंकों तक गिर गया. वहीं दूसरी ओर निफ्टी में भी 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को दो मिनट में ही 2.14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. शेयर बाजार में गिरावट की वजह विदेशी बाजारों को माना जा रहा है, जहां बड़ी गिरावट देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर निवेशकों की मुनाफावसूली को भी इसका बड़ा कारण माना जा रहा है. वैसे सेंसेक्स 67000 अंकों पर कारोबाार कर रहा है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सेंसेक्स 70 और निफ्टी 21 हजार अंकों का बैरियर तोड़ता हुआ दिखाई दे सकता है, इससे पहले निफ्टी के सबसे बड़ी चुनौती 20 हजार अंकों के बैरियर की है.

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बाजार खुलने के दो मिनट बाद 750 अंकों की गिरावट के साथ 66,822.15 अंकों पर कारोबार कर रहा था. सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 595.21 अंकों की गिरावट के साथ 66,976.69 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 में भी बड़ी गिरावट आई है. आंकड़ों के अनुसार निफ्टी 152 अंकों की गिरावट के साथ 19,826.40 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वैसे आज निफ्टी 19,887.40 अंकों पर भी गया. अगर निफ्टी रिकवर होता है तो यह लेवल 20 अंकों के पार जा सकता है.

आईटी कंपनियों में बड़ी गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट की सबसे बड़ी वजह आईटी कंपनियों में गिरावट को माना जा रहा है. इंफोसिस के शेयरों में करीब करीब 8 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है और निफ्टी में टॉप लूजर बना हुआ है. एचसीएल के शेयरों में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रहा है. विप्रो के शेयरों में करीब दो फीसदी की गिरावट आ चुकी है. टीसीएस का शेयर 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयरों में भी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है और 1.62 फीसदी की गिरावट है.

निवेशकों के दो मिनट में डूब गए 2.14 लाख करोड़
शेयर बाजार में गिरावट की वजह से शेयर बाजार निवेशकों के दो मिनट में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए. निवेशकों का फायदा और नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ है. एक दिन पहले जब बीएसई बंद हुआ था तो मार्केट कैप 3,04,04,787.17 करोड़ रुपये पर था. वहीं जब आज 9 बजकर 17 मिनट पर बीएसई 66,822.15 अंकों पर कारोबार कर रहा था तो मार्केट कैप 3,01,90,520.52 करोड़ रुपये पर आ गया. इसका मतलब है कि बाजार खुलने के दो मिनट के अंदर निवेशकों को 2,14,266.65 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. 10 बजे तक बीएसई का मार्केट कैप 3,03,39,951.78 करोड़ पर पहुंच गया था.

Leave a Reply